Skip to main content

Posts

झींकपानी व हाट गम्हारीया लगातार नो एंट्री

 नो एंट्री के बाद भी  NH 75 रोड   झींकपानी और  हाट गम्हारीया में लग रहा है जाम  इससे वहां में मौजूद जितने भी आस-पास के गांव हैं वहां की जनता काफी परेशानियों से जूझ रहे है : -   झींकपानी पंसस

गौड़ समाज के प्रति जागरूक

👉गोप समाज ⇓⇩⇩⇩झीकपानी ।  गोप जाति के उत्थान के लिए आरक्षण जरूरी है। यह कहना है ।मगदा गौड़ समाज के संयोजक धनश्याम गोप का। वे आज समाहरणालय के समक्ष गोप जाति को अति पिछड़ा वर्ग एनेक्सर वन में शामिल करने एवं गोप/यादव के नाम से जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने सहित सामाजिक उत्थान के लिए अन्य मांगों को लेकर मगदा गौड़ महासंघ की ओर से आयोजित एक दिवसीय धरना कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। गोप ने कहा कि इस समाज की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक दशा राष्ट्रीय स्तर पर सबसे दयनीय है। उन्होंने कहा कि आजादी के 68 वर्ष बाद भी गोप समाज बाल विवाह और अन्य सामाजिक कुरीतियों से भी बाहर नहीं निकल पाया है। साधु शरण ने कहा कि असहिष्णुता का आलम यह है कि गोप जाति को अपमानित करने के लिए ग्वाला जाति के नाम से जाति प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। धरने के माध्यम से गोप जाति के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के नाम से स्मार पत्र प्रेसित किया है। धरना में लोकेसाई के युवा संतोष गोप ,घनश्याम गोप, भोलानाथ गोप, काम...